Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Sep 2022 4:21 pm IST


हल्द्वानी में बुध और शनि बाजार मामले पर AAP और व्यापारियों ने किया प्रदर्शन


नैनिताल ( हल्द्वानी ) : शहर में लगने वाले बुध बाजार को बंद करने और शनि बाजार को ठेके पर दिए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही नगर निगम के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.आम आदमी पार्टी के समर्थन के साथ व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि हल्द्वानी के रेलवे फाटक पर पिछले कई दशकों से बुध बाजार लगते आ रहे हैं. लेकिन नगर निगम ने बुध बाजार को अवैध घोषित करते हुए बाजार नहीं लगाने का निर्देश दिया है, जो व्यापारियों का उत्पीड़न है. यहां तक स्थानीय शनि बाजार को भी नगर निगम ने ठेके में दे दिया है, जिसके चलते व्यापारी काफी परेशान हैं. ऐसे में बुध बाजार बंद करने और शनि बाजार में ठेका प्रथा खत्म करने की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.