चंडीगढ़ के शातिर अपराधी को हल्द्वानी पुलिस ने लूट और चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस को लूट का सामान और चोरी की गई तीन स्कूटी बरामद हुई हैं। इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से दो स्कूटी बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि कवि बिष्ट पिछले महीने हल्द्वानी आया था। तभी उसने तीन स्कूटी चोरी की थी और उन्हीं स्कूटी का इस्तेमाल करके लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।