हरिद्वार में होने वाले निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहले से ही जन सेवा में जुड़े हुए हैं उसी सेवा का पार्टी को हमेशा लाभ मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि हरिद्वार में पूरा पार्टी संगठन चुनाव के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने कहा कि नामांकन से पहले ही पार्टी द्वारा जिला पंचायत के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी जिसके लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अलग-अलग विधायकों समेत सांसदों से विचार विमर्श कर रहे हैं।