Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 29 Dec 2021 8:07 pm IST


व्यापारी समाज को टिकट दे पार्टियां... संजीव चौधरी



हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने सभी दलों से व्यापार मण्डल नेताओं को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने की मांग की है। प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान संजीव चौधरी ने कहा कि व्यापारी नेता सभी दलों से टिकट माँग रहे है जो पार्टी व्यापारी नेताओं को प्रत्याशी बनाएगी प्रदेश भर में व्यापारी उस पार्टी का साथ देंगे। चैधरी ने कहा कि जब व्यापारी नेता सदन मे जाएंगे तभी व्यापारियों की समस्या का हल हो पाएगा। व्यापारी अपनी माँग उठाते है तो केस दर्ज कर उनकी आवाज दबाने का काम किया जाता है। प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र चोटाला, महानगर महामंत्री दीपक गोनियाल ने कहा अब व्यापारी अपना हक लेने के लिए मैदान में आ रहे है और जो दल व्यापारियों का साथ देगा पूरे प्रदेश का व्यापारी उसका साथ देगा।