खादी ग्रामोद्योग द्वारा 14 से 19 अगस्त तक रेलवे स्टेशन परिसर में प्रदर्शनी लगायी गयी है। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुरादाबाद मण्डल की सीनियर डीसीएम अंजू सिंह ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर दीपक चौहान, राज्य निदेशक केबीआईसी रामनारायण, सह निदेशक बीएस कण्डारी, नोडल अधिकारी कैलाशचंद चमोली, स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह, आरपीएफ एसओ बीएस चौहान, मनसा खादी ग्रामोद्योग आश्रम के सचिव जगदीश सैनी, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। प्रदर्शनी में खादी को बढ़ावा देने के लिए रेलवे स्टेशन पर उपभोक्ताओं के लिए कुर्ता पायजामा, तौलिया, जैकेट के अलावा खादी ग्रामोद्योग से तैयार शैम्पू, धूपबत्ती के अलावा घरों के साज सज्जा के सामान भी लगाए गए हैं।