चंपावत : मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालु चार दिन बाद फिर से यात्रा कर सकेंगे। बारिश के मद्देनजर 15 सितंबर से धाम की यात्रा रोक दी गई थी। सोमवार को प्रशासन ने यात्रा पर लगाया प्रतिबंध वापस ले लिया। टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि बारिश के मद्देनजर मां पूर्णागिरि के दर्शनों पर 15 सितंबर को लगाई रोक हटा दी गई है। अब श्रद्धालु आज से पहले की तरह देवी दर्शन कर सकेंगे। अलबत्ता अभी शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक दर्शनों पर लगी रोक बनी रहेगी। बरसात के बावजूद उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों से पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए यात्रियों की आवाजाही जारी रहती है।