रामचरण की पत्नी उपासना की प्रेग्नेसी अनाउंसमेंट के बाद से ही उनका एक पुराना इंटरव्यू तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे उनसे बार-बार प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किए जाने वालों पर बिफरती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा था कि वो कब प्रेग्नेंट होंगी ये उनका निजी मामला है। बकौल उपासना, “शादी के बाद गर्भवती होना मेरा निजी मामला है, हमने सोचा कि हमें अभी बच्चे नहीं चाहिए, वहीं दूसरी तरफ मुझे प्रेग्नेंसी को लेकर भी कुछ डर है, मेरा वजन अब कम हो रहा है, हमारे पास इस बारे में भी स्पष्टता है कि बच्चे कब पैदा करें।'
एक अन्य इंटरव्यू में भी एक्टर की पत्नी उपासना ने कहा था- "मैं एक मां बनने से डरती हूं, कभी भी सही समय नहीं होता है, लेकिन मेरे दोस्त महान उदाहरण रहे हैं और अब मैंने अपना थोड़ा सा शोध किया है, तो शायद यह जल्द ही कुछ समय होगा।' उपासना ने कहा था ये अच्छा है कि हमारे बच्चे के गर्भ में आने से पहले ही उसके बारे में इतनी अटकलें लगाई जा रही हैं, पैदा होने की तो बात ही छोड़ दें।'
आपको बता दें कि राम चरण और उपासना ने इस साल जुलाई में अपनी शादी की 10वीं सालगिरह सेलेब्रेट की थी। इन दोनों की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी और जल्द दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। बाद में माता-पिता के आशीर्वाद से साल 2012 में 14 जून को इन्होंने शादी रचा ली थी। दरअसल इस स्टार कपल बीते दिन सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी।