हरिद्वार। ऋषिभूषण के सीए बनने पर बड़ी संख्या में परिवार को जानने वाले एवं शुभचिन्तको ने खुशी का इजहार करते हुए ऋषि को शुभकामनाएं दी है। गुरुकुल कांगड़ी विवि में कार्यरत कुलभूषण शर्मा के बेटे ऋषिभूषण शर्मा ने सीए की परीक्षा पास कर परिवार का मान बढ़ाया है। जिससे परिवार में खुशी की लहर है। दादा वेदप्रकाश शर्मा, दादा दुर्गेश शर्मा ने मिठाई खिलाकर पोते को बधाई और आशीर्वाद दिया। ऋषिभूषण की माता डॉ. मोना शर्मा एसएमजेएन पीजी कॉलेज में शिक्षक हैं। उनके पिता गुरुकुल में पढ़ाते हैं। छोटी बहन श्रुति शर्मा भी सीए की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। ऋषि भूषण के सीए की परीक्षा पास करने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ गोस्वामी एवं महासचिव राजकुमार के अलावा वरिष्ठ पत्रकार दीपक नौटियाल,डाॅ0रजनी कांत शुक्ला,मुदित अग्रवाल,श्रवण झा, जयपाल सिंह,अश्विनी अरोड़ा,रविन्द्र सिंह सहित कई पत्रकारों,सामाजिक कार्यकत्र्ताओं ने भी शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।