Read in App


• Mon, 28 Jun 2021 12:40 pm IST


नीतू कपूर ने सुनाया रणबीर के बचपन का किस्सा, कहा- उसने न्यूयॉर्क में बुला ली थीं फायर ब्रिगेड


ऐक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक शो के सेट पर बेटे रणबीर कपूर के बचपन का एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने कहा, "रणबीर बचपन से ही बहुत जिज्ञासु था...एक बार न्यूयॉर्क (अमेरिका) में फायर अलार्म को देखकर उसके मन में आया कि इसे बजाऊंगा तो क्या होगा?" बकौल नीतू, "उसने फायर अलार्म बजा दिया और कई फायर ब्रिगेड आ गई थीं।"