Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Apr 2023 7:35 pm IST

नेशनल

शाह का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा -पायलट का नंबर नहीं आएगा क्योंकि पार्टी का खजाना भरने में उनका योगदान गहलोत से कम


भरतपुर (राजस्थान): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कलह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा क‍ि जमीन पर पायलट का योगदान अधिक हो सकता है लेकिन कांग्रेस पार्टी का खजाना भरने में गहलोत का योगदान अधिक है। इसके साथ ही शाह ने कहा, ‘पायलट जी कोई भी बहाना करके यहां धरने पर बैठ जाएं मगर समझ लें ... आपका नंबर कभी नहीं लगेगा।’  शाह शनिवार को यहां बूथ अध्यक्ष ‘संकल्प महासम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। गहलोत व पायलट के बीच जारी राजनीतिक खींचतान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘अभी ये दोनों लोग सत्ता के लिए लड़ रहे हैं, गहलोत जी लड़ रहे हैं (मुख्यमंत्री पद से) उतरना नहीं चाहते। पायलट जी कहते हैं मैं (मुख्यमंत्री)बनना चाहता हूं। भइया काहे लड़ रहे हो सरकार तो भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की बननी है। ये खामखा झगड़ा कर रहे हैं। जो चीज है ही नहीं उसके लिए लड़ रहे हें।’ शाह ने कहा, ‘पायलट जी आपका कितना भी करो आपका नंबर नहीं आएगा। आपका योगदान, शायद जमीन पर गहलोत जी से थोड़ा ज्यादा हो सकता है मगर कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है, आपका नंबर नहीं लगेगा।’ शाह ने कहा, ‘वोट प्राप्‍त करने के लिए गहलोत सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की और सारे आरोपी छूट गए। गहलोत जी ‘शर्म’ करो, जो मर चुके हैं, बम विस्‍फोट के मृतक, उनकी मृत्यु पर आप राजनीत‍ि कर रहे हो, वोट बैंक की राजनीति कर रहे हो।’ आप क्या समझते हैं कि जनता कुछ समझ नहीं रही है, देख नहीं रही है। आपकी ये सरकार जनता के मन से उसी दिन उतर गई थी जब आपने रामनवमी के जुलूस पर रोक लगा दी थी। उल्‍लेखनीय है कि पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में, मौजूदा गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं क‍िए जाने के विरोध में मंगलवार को जयपुर में एक दिवसीय ‘अनशन’ किया था। इसकी ओर इशारा करते हुए शाह ने दोहराया,‘(सचिन) पायलट जी कोई भी बहाना करके यहां धरने पर बैठ जाएं मगर समझ लें … कांग्रेस पार्टी में, मैं पायलट जी से भी कहने आया हूं… आपका नंबर कभी नहीं लगेगा। क्‍योंक‍ि कांग्रेस के खजाने में आपका योगदान कम है आप कर नहीं सकते।’ शाह ने कहा,‘गहलोत जी ने राजस्थान की जनता को, राजस्‍थान की सरकार को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर लूटने का काम किया है और भ्रष्‍टाचार का पैसा कांग्रेस के खजाने में गया है।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा,‘इन लोगों ने राजस्‍थान को लूटने का काम किया है गहलोत सरकार राजस्‍थान में आजादी के बाद आई भ्रष्ट से भ्रष्ट सरकारों में से एक सरकार है।’ जयपुर में सिलस‍िलेवार बम धमाकों के मामले में चार आरोपियों को उच्‍च न्‍यायालय द्वारा बरी किए जाने की ओर इशारा करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि राज्‍य सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की।