27 साल का शख्स नौकरी नहीं मिलने की वजह से परेशान था. इसके पीछे की जो वजह उसने बताई, वो काफी दिलचस्प है. शख्स का दावा है कि 27 की उम्र में भी वो बच्चे की तरह दिखता है, इसीलिए लोग उसे काम नहीं देते. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. यूजर्स ने सिर्फ लुक्स के चलते उसको नौकरी ना देने को लेकर इम्प्लॉयर्स की आलोचना की है. माओ शेंग चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के रहने वाले हैं. लोगों को लगता है कि माओ को काम पर रखकर वे चाइल्ड लेबर केस में फंस सकते हैं.