Read in App


• Mon, 24 May 2021 1:00 pm IST


यमुनोत्री हाईवे चार दिन से बंद, गांवों में राशन का संकट


उत्तरकाशी-यमुनोत्री हाईवे खनेड़ा पुल के पास रविवार को चौथे दिन भी नहीं खुल पाया, जिससे खाद्यान्न आपूर्ति चरमराने से यमुनोत्री क्षेत्र से लगे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। इधर, एनएच ने देर शाम तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद जताई है। बीते दिनों भारी बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर खनेड़ा पुल के पास चट्टान दरकने के कारण भारी भूस्खलन हुआ, जिससे मलबा व बोल्डरों आने से हाईवे बंद है। यहां पिछले तीन दिनों से एनएच की ओर से हाईवे से मलबा व बोल्डर हटाने का काम किया जा रहा है, लेकिन भारी मात्रा में आए बड़े-बड़े चट्टानी बोल्डरों के कारण हाईवे पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। हाईवे के दोनों ओर छोटे व बड़े वाहन फंसे हुए हैं। वहीं हाईवे नहीं खुलने से गीठ व ओजरी पट्टी के दर्जनों गांव अलग-थलग पड़े हुए हैं।