बागेश्वर (कांडा): विजयपुर-ढप्टी मार्ग पर इन दिनों डामरीकरण का कार्य चल रहा है। विहिप जिलाध्यक्ष दरपान सिंह धपोला ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए। विभाग से मामले की जांच की मांग की है। तहसील क्षेत्र के विजयपुर ढप्टी सड़क जो कि बदहाल स्थिति में पहुंच गई थी, लोनिवि कपकोट ने इसमें डामरीकरण कार्य शुरू किया। यहां पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष धपोला ने बताया कि सड़क में डामरीकरण कार्य बहुत की पतली लेयर डामर की बिछाई जा रही मानकानुसार नहीं हो रहा है, जिसमें उन्होंने जांच की मांग की है डामरीकरण इतना पतला है रहा है। इसका आगे चल पाना मुश्किल हैं इसी को मध्यनजर रखते हुए उन्होंने शासन प्रशासन से जांच की मांग की हैं।