Read in App


• Sat, 15 May 2021 3:00 pm IST


राशन की दुकानों में खरीदारी को उमड़े लोग, नहीं हुआ सामाजिक दूरी का पालन


अल्मोड़ा-कोरोना कर्फ्यू के चौथे दिन शुक्रवार को पहली बार राशन की दुकानें खोली गईं। तीन दिन बाद खुली नगर की राशन की दुकानों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिस वजह से सोशल डिस्टेंश के भी नियमों का पालन नही हो सका। दुकान खुलते ही लोगों का जमवाड़ा लग गया। दरअसल तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी आदेश के चलते तीन दिन बाद शुक्रवार को राशन की दुकानें खोली गई। तीन दिन बाद दुकानें खुलते खरीदारी को ग्राहकों का हुजुम उमड़ पड़ा। जिस कारण अन्य दिनों की अपेक्ष बाजार में लोगों की भीड़ अधिक देखने को मिली। नगर की मुख्य बाजार में सुबह से ही लोग खरीदारी को पहुंचे।