हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित चेक वाल्मीकि बस्ती की नई कॉलोनी में आज दो दुकानों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दोनों दुकानें धूं-धूं कर जलने लगी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दोनों दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 2 गड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.