Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Oct 2022 1:00 pm IST


दराती लेकर खेत में उतरे उत्तरकाशी डीएम , मंडुवे की कटाई में आजमाया हाथ


उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला शुक्रवार को ज्ञाणजा गांव पहुंचे. उन्होंने खेतों में पहुंचकर मंडुवा की फसल पर किए जा रहे क्रॉप कटिंग प्रयोग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया. डीएम ने खुद परम्परागत तरीके से दराती लेकर खेत में उतरे और मंडुवे की कटाई में हाथ आजमाया.इस दौरान काश्तकार कमलेश भट्ट के खेत में 4 किलो छह सौ ग्राम मंडुवा और कलम देई के खेत में 7 किलो तीन सौ ग्राम मंडुवे का उत्पादन निकाला गया. डीएम अभिषेक रुहेला को खेतों में देखकर ग्रामीण बेहद खुश हुए. डीएम ने कहा कि आज दोनों किसानों के खेत में निर्धारित वर्ग मीटर में क्रॉप कटिंग की गई.उन्होंने कहा कि फसल की क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं. वहीं, क्रॉप कटिंग के दौरान अपर संख्याधिकारी रमेश भारद्वाज सहित ग्रामीण व अधिकारी मौजूद रहे.