Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Dec 2024 5:04 pm IST


स्टेडियम ने एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन किया


टनकपुर: एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में टनकपुर स्टेडियम की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता सात से दस दिसंबर तक पिथौरागढ़ में हुई। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि भूपेंद्र सिंह ने फर्राटा और त्रिकूद में प्रथम, अमित रेंसवाल ने 110 मीटर बाधा दौड़ में पहला, ऊंची कूद में दूसरा, विकास आर्य ने 200 मीटर में पहला, 400 मीटर में तीसरा स्थान हासिल किया। अंकित नाथ ने 400 और 800 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। चक्का फेंक में भावना तथा 800 व 1500 मीटर दौड़ में अंकिता बोहरा दूसरे स्थान पर रहीं। डीएसओ चंदन बिष्ट, ललित मोहन, गौरव खोलिया, संग्राम सिंह यादव, लक्ष्मण सिंह पाठनी, सूरज पांडेय, इमरान अली, आशा पांडे ने खुशी जताई।