जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के टिहरी जिले के समन्वयक प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी और सह समन्वयक प्रदेश महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों सस्ती शराब और महंगा राशन, महंगी रसोई गैस, महंगी दवाइयां, महंगी किताबें, महंगी बिजली पानी और गड्ढा युक्त सड़कें की देन है. खैट पर्वत वही जगह है, जहां से उत्तराखंड पृथक राज्य निर्माण आंदोलनकारियो ने देश विदेश का ध्यानाकर्षण किया था, और अलग उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई थी. सभी कांग्रेसजन भी देश का ध्यानाकर्षण करना चाहते हैं. इसी खैट पर्वत में बैठकर प्रधानमंत्री जी को 1100 पोस्टकार्ड लिख कर भेजे हैं.ये कार्यक्रम रजाखेत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह रौतेला द्वारा आहूत किया गया. कार्यक्रम में कई सवाल खड़े किये गए. जैसे- देश का बीस हजार करोड़ जो अदाणी की सेल कंपनियों में लगा है, वो किसका है. प्रधानमंत्री जी आपका और अदाणी का रिश्ता क्या है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बदले की भावना से उनकी सदस्यता क्यों निलंबित की गई. जबकि गुजरात के एक नेता को एक आपराधिक मामले में 10 साल की सजा हुईं और उसकी सदस्यता अभी तक निलंबित नहीं हुई