बीते दिन मुंबई में ओटीटी चैंजमेकर अवॉर्ड 2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर ओटीटी पर धमाल मचाने वाले तमाम सितारों ने शिरकत की। ओटीटी के इस इवेंट में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी से लेकर रियलिटी शो तक में जलवा बिखरेने वाली उर्फी जावेद को भी चैंजमेकर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस के फैशन सेंस ने सभी को चौंका दिया। उर्फी ने अपने आउटफिट से एक बार फिर से हर किसी को हैरान कर दिया।
वहीं सनी लियोनी ने भी इस अवॉर्ड शो में शिरकत की। सनी हमेशा की तरह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। उन्होंने इस दौरान सिल्वर कलर की स्टाइलिश ड्रेस कैरी की थी। इस इवेंट में सनी लियोनी को भी अवार्ड दिया गया। सनी लियोनी और उर्फी जावेद ने एक साथ फोटोज भी क्लिक करवाए।