पसीना आना बॉडी का एक नेचुरल प्रोसेस है। पसीना आने से स्किन के पोर्स क्लीन होते रहते हैं और शरीर का टेंपरेचर भी कंट्रोल रहता है लेकिन जब पसीना बहुत ज्यादा आने लगे तो यह हमारे लिए एक समस्या बन जाती है। वैसे तो पसीने में बदबू नहीं होती है लेकिन शरीर पर काफी देर तक रहने के कारण बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और दुर्गंध आने लगती है। इस शर्मिंदगी से बचने के लिए हम लाए हैं कुछ घरेलू नुस्खे-
आलू का स्लाइस या आलू का रस - शरीर के जिस हिस्से पर ज्यादा पसीना आता है उस जगह आलू का एक स्लाइस काटकर या आलू कसकर लगा लें। इससे पसीना कम आएगा और दुर्गंध भी नहीं आएगी।
खीरा - बॉडी को हाइड्रेट करने के साथ-साथ यह पसीने की बदबू से भी राहत दिला सकता है। नहाने के तुरंत बाद आर्मपिट पर खीरा रगड़ लें। इससे पसीना कम आएगा और दुर्गंध भी कम आएगी।
बर्फ - गर्मी में बाहर जाने से पहले ज्यादा पसीना आने वाली जगहों पर बर्फ रगड़ लें, पसीना कम आएगा और बदबू भी नहीं आती है।
नींबू - नहाने के पानी में एक नींबू निचोड़ लें, इससे पसीना कम आएगा और दुर्गंध से भी राहत मिल जाएगी। इसके अलावा आप नहाने के पानी में गुलाबजल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं।
तेजपत्ता - तेजपत्ते को सुखाकर बारीक पीस लें और उबालकर 24 घंटे के लिए छोड़ दें। नहाने के बाद शरीर पर इसे डालें। पसीना कम आएगा और बदबू भी नहीं आती है।