Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Jun 2023 12:00 pm IST


उत्तरकाशी के बाद अब टिहरी में भी 'लव जिहाद' से तनाव


नैनबाग: उत्‍तरकाशी के पुरोला में उपजे विवाद से टिहरी के नैनबाग में भी आक्रोश है। वजह यह कि नैनबाग में भी पूर्व में इस तरह के मामले प्रकाश में आए हैं। इसको देखते हुए व्यापार मंडल व हिंदू युवा वाहिनी ने मुस्लिम व्यापारियों को 15 दिन में दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया। इसको लेकर व्यापार मंडल और हिंदू युवा वाहिनी ने 12 जून को बैठक आयोजित की है। इस मसले पर तीन जून को व्यापारियों ने बाजार बंद रखने के साथ प्रदर्शन भी किया था।वर्ष 2021 में नैनबाग में कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में काम करने वाले मुस्लिम युवक ने स्थानीय लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया था। इसको लेकर आक्रोश बढ़ने पर चार मुस्लिम व्यापारी दुकान छोड़कर चले गए थे, लेकिन मामला शांत होने पर वह फिर से लौट आए। इससे पहले हेयर सैलून चलाने वाले युवक ने स्थानीय लड़की को प्रेम जाल में फंसाया था। इस मामले में दोनों पक्षों में काफी नोकझोंक हुई थी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर ने बताया कि इसी को लेकर 12 जून को बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर दुकानें खाली न होने पर रणनीति बनाई जाएगी।वहीं पुरोला में हिंदू संगठनों की तरफ से 15 जून से पहले दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद अब तक पुरोला से 10 मुस्लिम व्यापारी सामान समेटकर जा चुके हैं। इनमें नौ व्यापारियों ने स्वेच्छा से, जबकि एक ने मकान मालिक के कहने पर दुकान खाली की।दुकान खाली करने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। दो अन्य व्यापारी भी दुकान खाली करने की तैयारी में हैं। इस बीच कस्बे में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें खुलवाने को लेकर पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में बैठक हुई, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई। इस घटना को लेकर जिले में कई जगह तनाव की स्थिति है।नैनबाग में भी मुस्लिम व्यापारियों को 15 दिन में दुकान खाली करने की चेतावनी दी गई है। भटवाड़ी में व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रखा और जुलूस निकालने के बाद तहसील में प्रदर्शन किया। इन घटनाक्रमों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन का शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पक्षों के साथ बैठकों का क्रम जारी है।