Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Oct 2021 2:16 pm IST

खेल

ये खूंखाये खूंखार गेंदबाज दिलाएगा टीम इंडिया को जीत?


टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ना तो टीम इंडिया के बल्लेबाज चले और ना ही गेंदबाज ऐसे में इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब भारत को अगले मैच में न्यूजीलैंड को हर हालत में धूल चटानी होगी न्यूजीलैंड की टीम इस खिलाड़ी पर निगाहें लगाए बैठी है। विराट कोहली इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जरूर शामिल करना चाहेंगे 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में आर अश्विन को मौका मिल सकता है वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही साधारण प्रदर्शन किया, उन्होंने 4 ओवर में 33 रन दिए। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन कूटे। अश्विन ने पिछले चार साल से कोई भी इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वो हमें नीली जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।