अमृतसर पुलिस ने आतंकी नेटवर्क को धराशाई करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से तीन हैंड ग्रेनेड, एक लाख रुपये भारतीय करेंसी और एक कार बरामद की है।
बताया जा रहा है कि, डीजीपी गौरव यादव चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी विस्तृत जानकारी देंगे। हालांकि, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फिरोजपुर जिला के गांव बैरके के प्रकाश सिंह उर्फ मिंटू और फिरोजपुर के ही सदर थाना के गांव अलिके निवासी अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा के रूप में हुई है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि, कुछ संदिग्ध कार से पठानकोट से अमृतसर की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने गुरुवार सुबह मकबूलपुरा इलाके में नाकेबंदी इन्हें गिरफ्तार किया। और जांच में जुट गयी है।