मानसून के दूसरे चरण की बारिश कहीं धीमी तो कहीं आफत बनकर बरस रही है। कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जहां बारिश के चलते लोग पलायन करने को मजबूर हैं।
उत्तर और दक्षिण के कई राज्यों में अभी भी जमकर बारिश हो रही है। इतना ही नहीं कई ऐसे इलाकें हैं जो कि बाढ़ के चपेट में आ गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों तक पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई जगहों में आज से अगले 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा इसका असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी दिख सकता है।
उधर महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों के लिए मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण-पूर्वी बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। यहां अगले तीन दिनों तक अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अगस्त के आखिरी सप्ताह और सितंबर के पहले सप्ताह में औसत से सात गुनी बारिश हुई है। अब तक इस जानलेवा बारिश में 123 लोगों की मौत हो चुकी है।