पौड़ी : महाष्टमी के अवसर पर कोट ब्लाक के भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। इस दौरान मंदिर प्रांगण के चारों ओर वातावरण भक्तिमय रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने ढोल दमाऊं और घंटा घढियाल की ध्वनि, पांचजन्य शंख का आनंद लिया। इस दौरान पूज़्य वास आचार्य विनोद ममगांई ने श्रीराम कथा का वाचन किया। इस दौरान मातृ शक्तियों में देवभूमि की संस्कृति व पारंपरिक वेषभूषा व आभूषणो में साक्षात भगवती के दर्शन भी हुए। मंदिर परिसर में कीर्तन मंडली प्रतियोगिता में महिलाएं उत्साह से भाग ले रहे हैं। शनिवार को जय नंदा कीर्तन मंडली पौड़ी ने सभी को अपने भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया।