धारवाहिकों में दिखने वाली मलयालम एक्ट्रेस निमिषा को लोगों की ओर से धमकियां मिल रही हैं। दरअसल यह पूरा मामला उनके पल्लीयोदम में बनी नौका पर चप्पल पहनकर सवार होने से शुरु हुआ है। लोगों ने उनके चप्पल पहन नौका पर चढ़ने पर सवाल उठाते हुए इसे धार्मिक रीति-रिवाजों का अपमान बताया है। इतना ही नही इसे मंदिर के नियमों का उल्लंघन भी बताया जा रहा है। निमिषा ने अपनी नौका वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करी थी जिसके बाद उनके चप्पलों पर लोगों का ध्यान गया। इस दौरान उनकी दोस्त भी उनके साथ थी। निमिषा के मुताबिक मंदिर नियमों के उल्लंघन की बात पता चलते ही उन्होंने फोटो डिलीट कर दी थी। उसके बाद भी सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। इसी के चलते अब निमिषा ने शिकायत भी दर्ज करवाई है। वहीं कथित तौर पर लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाने के कारण उनकी और उनकी दोस्त पर आईपीसी की धारा 153 के तहत शिकायत दर्ज की गई है।