Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Apr 2022 12:55 pm IST


कार की टक्कर से जमीन पर गिरे युवक को डंपर ने रौंदा, मौत


 चलती कार के चालक ने दरवाजा खोला तो उसकी चपेट में आकर पैदल जा रहा युवक जमीन पर गिर गया, जिसे पीछे से आए डंपर ने चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए रुद्रपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी आशीष कुमार (32) करतारपुर रोड पर किराए के मकान में परिवार सहित रहता था। वह एक टेंट हाउस में काम करता था। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे आशीष आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील गया था। लौटते समय चकरपुर मोड़ पर पड़ोस से गुजरी कार के चालक ने अचानक दरवाजा खोल दिया। दरवाजे की टक्कर से आशीष सड़क पर गिर गया। इस बीच पीछे से तेज गति से आ रहे डंपर ने आशीष को चपेट में ले लिया। आशीष के सिर पर गंभीर चोट आई। उसे रुद्रपुर ले जाया जा रहा था कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर सिडकुल पुलिस ने आशीष के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।