DevBhoomi Insider Desk • Tue, 8 Mar 2022 6:30 am IST
हरिद्वार : सोलानी नदी के पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत
लंढौरा। हरिद्वार जिले के लंढौरा में सोलानी नदी के पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे इतना वीभत्स था कि बाइक सवार काफी दूर तक ट्रक के साथ घिसटते चला गया। हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा गांव निवासी इशरार (24) बाइक पर कुरकुरे और परचून के सामान की फेरी लगाता था। सोमवार को इशरार बाइक से फेरी लगाने के लिए लक्सर की तरफ जा रहा था।