Read in App


• Tue, 13 Apr 2021 10:03 am IST


राज्य में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाएं, जल गया 160 हेक्टेयर जंगल


उत्तराखंड के जंगल में आग लगना कोई नई बात नहीं है गौरतलब है कि आग लगने का ये सिलसिला लम्बे अरसे से जारी है आपको बता दें, कि बीते  सोमवार को पूरे प्रदेश में आग लगने की करीब 100 घटनाएं सामने आईं जिससे राज्य का 160 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ । वहीं वन विभाग के बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को गढ़वाल मंडल में कुमाऊं मंडल की अपेक्षा आग की तीन गुना घटनाएं सामने आईं। पूरे प्रदेश में एक ही दिन में करीब 160 हेक्टेयर जंगल आग से प्रभावित हुआ। आरक्षित वन क्षेत्र में एक बार फिर सिविल और वन पंचायत के जंगलों के तुलना में आग ज्यादा मामले सामने आए। आग से पिछले 12 दिनों में 1100 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल प्रभावित हो चुका है।