Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Feb 2023 4:20 pm IST


कॉर्बेट पार्क में 14 साल बाद होगी भालुओं की गणना


कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 2008 के बाद से भालुओं की गणना नहीं हुई है. भालुओं की गणना हुए 14 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. अब 14 साल बाद कॉर्बेट प्रशासन ने भालुओं की गणना के लिए हेड ऑफ फारेस्ट को प्रस्ताव बनाकर भेजा है. प्रस्ताव के पास होते ही जल्द ही फिर बाघों, हाथियों आदि के साथ ही भालुओं की गणना भी की जाएगी.बता दें विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 250 से ज्यादा बाघ, 1200 से ज्यादा हाथी, 400 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां, 150 से ज्यादा तितलियों के साथ ही सैकड़ों जीव जंतुओं का संसार है. इसके साथ ही कॉर्बेट पार्क में 2 प्रकार के भालुओं की प्रजाति भी पाई जाती है. जिसमें स्लोथ भालू पार्क के निचले हिस्से में पाए जाते हैं. हिमालयन ब्लैक भालू पहाड़ी की ऊंचाइयों पर पाए जाते हैं. बता दें कॉर्बेट प्रशासन ने 2008 में भालुओं की गणना का कार्य किया था. जिसमें कॉर्बेट पार्क में 60 से ज्यादा भालू पाये गये थे. तब से अबतक भालुओं की गिनती नहीं हो पाई है. हर 4 वर्ष में कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में बाघों, हाथियों की गणना की जाती है. मगर भालुओं की गणना को लेकर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है.