Read in App


• Sat, 4 May 2024 4:00 pm IST


नुक्कड़ नाटक कर महिला हितों की अनदेखी पर किया कटाक्ष


पौड़ी। बीजीआर परिसर के छात्र-छात्राओं की ओर से शुक्रवार को रामलीला मैदान में पौड़ी में नुक्कड़ नाटक कर समाज में महिला हितों की अनदेखी पर कटाक्ष किया। साथ ही लोगों को मिलेट्स मिशन के तहत स्थानीय उत्पादों की जानकारी दी।
शुक्रवार को शहर के रामलीला मैदान में पौड़ी कैंपस के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर समाज में महिला हितों की अनदेखी पर कटाक्ष किया। छात्रों ने लुघ नुक्कड़ नाटिका के जरिए बताया कि मौजूदा समय में बालक पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। उन्होंने मौजूदा समय में पुरुष समाज के वर्चस्व को प्रस्तुत किया। मिशन मिलेट्स के तहत छात्रों ने कोदा, झंगोरा, गहत, काफल व माल्टा जैसे स्थानीय उत्पादकों के वि​भिन्न फायदों की जानकारियां दी। इससे पूर्व रैली को हरी झंडी दिखाकर परिसर निदेशक प्रो. पीपी बडोनी ने कैंपस रवाना किया। छात्र-छात्राओं और ​शिक्षकों ने कंडोलिया रोड, एजेंसी चौक, माल रोड, बस स्टेशन, धारारोड, कलक्ट्रेट परिसर होते हुए रामलीला मैदान तक रैली निकाली। इस मौके पर एचओडी समाजशास्त्र डा. किरन बाला, एचओडी राजनीति विज्ञान डा. मनोज कुमार, डा. ल्हामू डूकपा, डा. विपुल, डा. नवीन, डा. अनिल देवदत्त, डा.गौतम, डा. अमन आदि शामिल रहे।