बागेश्वर। नीट में धांधली और पेपर लीक के मामले में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। कांग्रेसियों ने एसबीआई तिराहे पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका और सरकार से जल्द मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। कांग्रेस के जिला संगठन महामंत्री कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए। जोशी ने कहा कि परीक्षा में धांधली, पेपर लीक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई वर्षों से मेहनत कर परीक्षा देने वाले युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, लेकिन सरकार मामले को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है। प्रदेश महासचिव गीता रावल ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द सीबीआई जांच कराने का निर्णय नहीं लिया तो कांग्रेस पार्टी युवाओं को लेकर सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। इस मौके पर सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश भंडारी, ओबीसी जिलाध्यक्ष ललित गोस्वामी, इंद्रा जोशी, लक्ष्मी धर्मशक्तू, कुंदन गोस्वामी, विनोद पाठक, हरीश त्रिकोटी, दिव्यांशु पिंडारी आदि मौजूद रहे।