दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच रविवार को हुई झड़प की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पहलवानों के साथ हुई बदसलूकी पर 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के लीड एक्टर नकुल मेहता ने भी अपना रिएक्शन दिया है और इसे अपमानजनक बताया है। वहीं अली गोनी ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है।
बता दें कि धरने पर बैठे पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। एक्टर नकुल मेहता, अली गोनी के अलावा सेहबान अजीम, करिश्मा तन्ना, उर्फी जावेद, अक्षय खरोडिया, रुचिका कपूर, सेहबान अजीम और कई अन्य टीवी सेलेब्स ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों साथ हुई बदसलूकी पर गुस्सा जताया है और इसे अपमानजनक बताया है।
अली गोनी ने कहा, "एक समय था जब हम इनके साथ थे, क्योंकि ये देश के लिए मेडल लेकर आए थे और जब ये इस हालत में हैं तो सब साइड में हो गए। वाह ये इज्जत हो रही है हमारे देश के असली स्टार्स की, शेम।' नकुल मेहता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "ये दृश्य हमें परेशान कर रहा है, ये बहुत दुखद है।' टीवी एक्टर अक्षय खरोड़िया ने लिखा, "ये बेहद दुख की बात है कि हमारी स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है। क्या ये वाकई ऐसे बर्ताव के लायक हैं? जिन्होंने हमारे देश को कितनी बार जीत दिलाई है।" रोहित रॉय ने कहा "एक बेटी का बाप होने के नाते ये सब मुझे तोड़ देता है।"
एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने लिखा, "अपने झूठ को सच बनाने के लिए लोग तस्वीरों को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं, किसी को गलत ठहराने के लिए इतना नहीं गिरना चाहिए कि झूठ का सहारा लिया जाए।" रुचिका कपूर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- "ये घटना दिल तोड़ देने वाली है।" वहीं अली गोनी की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने लिखा, "इसे देख कर मेरा दिल मुंह को आ रहा है। ये बहुत शर्मनाक है। ये लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और यहां न्याय को दबा कर रखा हुआ है और अपराधियों को खास बनाया गया है।"