Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 11:02 am IST

राजनीति

देहरादून में नए विधानसभा भवन निर्माण के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा


पौड़ी : कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को जनविरोधी करार देते हुए देहरादून में नए विधानसभा भवन निर्माण को जनता से षड्यंत्र बताया। पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। कहा कि जब प्रदेश की स्थायी राजधानी को लेकर सरकार का मत स्पष्ट नहीं है तो ऐसे में देहरादून में नया विधानसभा भवन का निर्माण जनता से षड्यंत्र ही है।
सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि प्रस्तावित नए विधानसभा भवन को बनाए जाने के विरोध में कांग्रेसी बृहस्पतिवार को गैरसैंण में एक दिवसीय धरना देंगे। इसके बाद पूरे प्रदेश में राज्य स्तरीय धरना दिया जाएगा। कहा कि कांग्रेस हमेशा से गैरसैंण व जनपक्ष में रही है। गैरसैंण में एक विधानसभा भवन पहले से ही बना है। अब आर्थिक रूप से कमजोर प्रदेश में दूसरे विधानसभा भवन की जरूरत ही नहीं है।