उत्तराखंड शासन ने सोमवार को तीन आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। आईएएस नितिन सिंह भदोरिया को शासन में बतौर अपर सचिव दी तैनाती निरस्त कर दी है। वह अब दोबारा जिला अधिकारी अल्मोड़ा के पद पर तैनात होंगे। जिला अधिकारी अल्मोड़ा सुरेंद्र नारायण पांडे को प्रभारी सचिव ऊर्जा और निदेशक उरेडा के पद पर नई तैनाती मिली है। इसके अलावा आर मीनाक्षी सुंदरम को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार पूर्वत यथावत कर दिया गया है।