Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Nov 2021 5:07 pm IST

अपराध

SI के कनपटी पर बदमाशों ने सटाया तमंचा, लूटी बाइक, असलहा लहराकर हुए फरार


उत्तराखंड में बदमाशों के अंदर से शायद पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. यहीं कारण है कि बदमाश अब दिनदहाड़े पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला उधमसिंह जिले के काशीपुर का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस की स्पेशल ब्रांच के एसआई पर तमंचा तानकर उनकी बाइक लूट ली. इस वारदात के पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बदमाशों ने इस वारदात को काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में अंजाम दिया. मामले के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों का किया गया है. ये घटना श्यामपुरम कॉलोनी के पास केशवपुरम में घटी.