Read in App


• Fri, 2 Jul 2021 12:39 pm IST


देहरादून में अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी


देहरादून के नेहरू कॉलोनी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दौड़वाला में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचित किया, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस से अनुसार अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि जिस स्थान पर युवक का शव मिला है उससे कुछ कदमों की दूरी पर ही युवक के कपडे मिले हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। एसपी सिटी ने पुलिस टीम को जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगलों से जांच कर रही है।