Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Apr 2023 10:32 am IST


उत्तराखंड में पैर पसार रहा कोरोना, संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल


देहरादून :  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। तीन दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को 90 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी 200 पहुंच गया है। इनमें 5 से 6 संक्रमित मरीज किसी अन्य बीमारी से ग्रसित होने से अस्पतालों में भर्ती है। बाकी मरीजों में संक्रमण मामूली होने से घर में इलाज लेकर ठीक हो रहे हैं।बुधवार को भी कुल 90 संक्रमितों में 55 देहरादून जिले के हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में 10, हरिद्वार में सात, टिहरी में सात, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में दो, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर में एक-एक संक्रमित मिला है। संक्रमितों मामले बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या 200 हो गई है। इसमें अधिकतर मरीज होम आईसोलेशन में रह कर ठीक हो रहे हैं।