रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के पीछे सुमेरु पर्वत पर एक बार फिर से एवलांच आया है. हालांकि, अभी तक कोई क्षति नहीं की नुकसान नहीं है. न ही सरस्वती नदी का जलस्तर बढ़ा है. अक्सर इस प्रकार की घटना उच्च हिमालय क्षेत्र में होती रहती है.जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ धाम में मंदिर के पीछे बर्फीली चोटियों पर एक बार फिर एवलांच की घटना देखने को मिली है. एवलांच की घटना आज सुबह 7:30 बजे के आस पास सुमेरु पर्वत पर हुआ. जहां सुमेरु पर्वत पर बर्फ का गुबार आ गया. जिसे धाम में मौजूद श्रद्धालुओं ने मोबाइल में कैद कर लिया. बर्फ का गुबार देख श्रद्धालु और साधु संत समेत अन्य लोग सहम गए.अभी तक एवलांच से नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है. केदारनाथ धाम के पीछे चौराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में अक्सर एवलांच की घटनाएं होती रहती है. यहां कुछ समय के अंतराल पर एवलांच आता रहता है. इस बार भी सुमेरु पर्वत पर एवलांच की घटना देखने को मिली.