Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Feb 2022 11:57 am IST

राजनीति

सचिन पायलट आज उत्तराखंड दौरे पर, कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार


राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज उत्तराखंड दौरे पर है। सचिन पायलट सबसे पहले मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। सचिन पायलट के कार्यक्रम के मुताबिक वह दोपहर 12 बजे मंगलौर पहुंचेंगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी उनका देवभूमि आगमन पर स्वागत करेंगे. इसके बाद टिकौला कलां में सचिन पालयट काजी निजामुद्दीन के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान वह केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला करते हुए भी नजर आएंगे। दोपहर एक बजे सचिन पायलट झबरेडा विधानसभा के शेरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जतिं के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। दोपहर 2.15 बजे सचिन पायलट रुड़की विधानसभा के गणेशपुर चौक में कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे सचिन पायलट भगवानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।