चंपावत: बाराकोट के चामी में शहीद लांसनायक स्व. श्याम सिंह बिष्ट के नाम पर बनी सड़क पर डामरीकरण पूर्ण न होने पर क्षेत्र के लोगों ने आक्रोश जताया। उन्होंने जल्द शासन-प्रशासन से मोटर मार्ग में डामरीकरण करने की मांग उठाई।बाराकोट में चामी-लीदू-खेतीकाकड़ी मोटर मार्ग करीब 12 साल पहले लांसनायक स्व. श्याम सिंह बिष्ट के नाम से स्वीकृत हुई थी। जिसमें ढाई किलोमीटर सड़क में डामरीकरण होने का प्रस्ताव पास हुआ। विभाग की हीलाहवाली के कारण केवल एक किमी में डामरीकरण हो पाया। ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर, अर्जुन सिंह, सुंदर सिंह, सुरेश सिंह, देव सिंह आदि ने बताया कि चार साल पहले लोनिवि ने केवल एक किमी में डामरीकरण किया था। जो अब पूरी तरह से उखड़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का सड़क न बनाना शहीद का अपनाम है। लोगों का कहना है कि जल्द मोटर मार्ग में डामरीकरण नहीं हुआ तो वह आचार संहिता के बाद आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।