'नागिन' फेम करिश्मा तन्ना अपनी शादी के बाद से लगातार सुर्ख़ियों में हैं। वे इन दिनों भले एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस को हाल ही में उनकी क्लोज फ्रेंड दलजीत कौर की वेडिंग में स्पॉट गया था।
करिश्मा तन्ना ने दलजीत की शादी से लेकर प्री-वेडिंग फंक्शन तक में शिरकत की थी। वहीं अब उनकी नई तस्वीरें सामने आई हैं।
इन तस्वीरों में तन्ना देशी लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ऑरेंज कलर का लहंगा-चोली पहना है और बेहद प्यारी लग रही हैं।
अपने इस खूबसूरत लहंगे को फ्लॉन्ट करते हुए करिश्मा तन्ना घूम-घूमकर पोज दे रही हैं। फ्लोरल प्रिंट लहंगे में एक्ट्रेस कहर बरपा रही हैं।
करिश्मा की इन तस्वीरों को देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं। बता दें कि करिश्मा तन्ना ने इस आउटफिट को दलजीत कौर की वेडिंग में कैरी किया था।