रुद्रप्रयाग: कबड्डी को युवाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जखोली समेत जिले की 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता में लीग आउट के आधार पर मैच खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उक्रांद के जिला प्रवक्ता मोहित डिमरी ने कहा कि कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए कुछ वर्षों से अच्छा कार्य हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर नौटियाल ने कहा कि कबड्डी से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने जिला स्तर पर कबड्डी के विकास के लिए संसाधन व सुविधाएं जुटाने के साथ ही कमेटी बनाने पर जोर दिया।