Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 May 2022 11:00 pm IST

नेशनल

आखिर क्यों महिला ने वेडिंग ड्रेस के किए टुकड़े


शादी में पहनी गई वेडिंग ड्रेस हमेशा यादगार होती है. इसे हर कोई सहेज कर रखता है. लेकिन, एक महिला ने वेडिंग गाउन को मिनी ड्रेस बना दिया.इनसाइडर' के मुताबिक, इस महिला का नाम टेलर पोपिक है. उन्‍होंने न्‍यूयॉर्क सिटी में मौजूद क्‍लेनफेल्‍ड ब्राइडल (Kleinfeld Bridal) से गाउन खरीदा. तब इस गाउन की कीमत 4 लाख 82 हजार रुपए (£5,000) से ज्‍यादा थी. टेलर की शादी अगस्‍त 2021 में हुई थी. टेलर ने बताया, वह इस गाउन को केवल एक बार नहीं पहनना चाहती थीं. उन्‍होंने टिकटॉक पर जो वीडियो शेयर किया है, इसमें दिख रहा है कि उन्‍होंने शादी में पहने इस गाउन को मिनी ड्रेस बना दिया.टेलर ने बताया उनकी मां ने इस गाउन को छोटा करने का सुझाव दिया था.