Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Sep 2021 6:41 pm IST

जन-समस्या

मिशन एडमिशन : अच्छे नंबर आए हैं तो ही नंबर आएगा


एलएसएम महाविद्यालय में एसएसजे विश्वविद्यालय के लिए इस बार छात्रों को प्रवेश के लिए पसीना बहाना पड़ेगा। सामान्य वर्ग में 60 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों के लिए प्रवेश पानी बेहद मुश्किल होगा। इस वर्ष पिछले साल की मुकाबले अंकों का प्रतिशत 10 फीसदी से अधिक है। कोविड के चलते निजी और सरकारी स्कूलों के छात्र प्रोन्नत किए गए हैं। कई स्कूलों में पिछले साल के परीक्षाफल के आधार पर छात्रों को अंक दिए गए हैं, जिसमें अंकों का प्रतिशत काफी अधिक गया है। इस बार बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 2573 छात्रों, बीकॉम में 338, बीएससी बायो में 483, बीएससी मैथ्स में 457 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। बीए में 1200, बीएससी में 640 और बीकॉम में 200 सीटें प्रवेश के लिए सीमित है। पिछले साल पंजीकरण अधिक होने के चलते बीए में 140, बीएससी में 100 और बीकॉम में 30 से 40 सीटें बढ़ाई गई थी। प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी ने बताया प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है।