Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Oct 2021 11:23 am IST

अपराध

सुसाइड नोट के आधार पर तीन सहकर्मियों पर मुकदमा दर्ज;


अंबाला के महिला पॉलीटेक्निक की प्रवक्ता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उनके बेटे की शिकायत और सुसाइड नोट के आधार पर एचओडी समेत तीन सहकर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के मुताबिक, गांव आसौदा टोडरान, थाना खास, जिला झज्जर, हरियाणा निवासी अर्पण ने तहरीर देकर बताया कि उनकी मां सविता अंबाला के कल्पना चावला सरकारी महिला पॉलीटेक्निक में वर्ष 2009 से लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस की प्रवक्ता थीं। आरोप है कि संस्थान में कार्यरत इंग्लिश की लेक्चरर कृष्णा रानी भोरिया, एचओडी लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन डॉ. बिंदु आनंद और लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस की लेक्चरर ऊषा रानी करीब चार वर्षों से उनकी मां को तरह-तरह से परेशान कर प्रताड़ित कर रहे थे। इसके बारे में डेढ़ वर्ष पहले उनकी मां ने परिवार और रिश्तेदारों को बताया था। उनकी तीनों महिला सहकर्मियों को कई बार समझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आईं।