Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Jan 2023 4:23 pm IST


किमतोली-खालगढ़ा मोटर मार्ग में पिकअप वाहन दुर्घटना में एक कि मौत, एक घायल


चंपावत : जिला आपदा परिचालन केन्द्र चम्पावत से प्राप्त सूचना अनुसार विगत रात्रि में लोहाघाट विकास खण्ड के किमतोली-खालगड़ा मोटर मार्ग में पिकअप वाहन दुर्घटना से एक व्यक्ति की मृत्यु तथा एक व्यक्ति घायल है। बताया जा रहा है कि जीप संख्या Uk03ca 1653 कल रात 12 बजे के करीब किमतोली खालगड़ा के समीप जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में राजेंद्र राम पुत्र नारायण राम निवासी जाख की मृत्यु हो गई। जबकि सिरकोट निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह घायल हो गया।