ऋषिकेश: भारत के उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थापित एम्स चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल है. यह भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन कार्य करता है. दूर- दराज से सभी मरीज यहां इलाज के लिए पहुंचते है. वहीं, अब एम्स में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों के तीमारदारों को अब ठहरने-खाने की व्यवस्था के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. भाऊराव देवरस सेवा न्यास ने एम्स के समीप वीरभद्र मार्ग पर माधव सेवा विश्राम सदन का निर्माण किया है. यहां डॉरमेट्रीज बनी हुई है. डोरमेटरियों में 430 लोगों के ठहरने की इंतजाम है. भवन का उद्घाटन 3 जुलाई 2024 को किया जाएगा.
न्यास की ओर से एम्स के समीप स्थित वीरभद्र मार्ग पर 12 जून 2022 को विश्राम सदन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. अब इस चार मंजिला भवन में एम्स के मरीजों के तीमारदारों को ठहराया जाएगा. उनके लिए यहां किफायती दामों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. भवन का उद्घाटन तीन जुलाई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत करेंगे. न्यास से जुड़े लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस समारोह करीब 1,700 लोग प्रतिभाग करेंगे