नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा। रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि चुनाव के लिए यह तारीख मेयर शैली ओबेरॉय ने तय की है।
दिल्ली में नगर पालिका चुनाव चार दिसंबर को हुए थे और परिणाम सात दिसंबर को घोषित किए गए थे। आप ने 250 में से 134 सीटें जीती थीं।
आप की नेता शैली ओबेरॉय 22 फरवरी को मेयर
चुनी गईं और उन्होंने 31 मार्च को मेयर
पद पर अपना 38 दिन का कार्यकाल
पूरा किया। नियमों के मुताबिक, चुनाव प्रक्रिया
को 30 अप्रैल से पहले
पूरा करना होगा।
आप नेता ने एलजी पर साधा निशाना
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगर एलजी ऑफिस ने सभी नियमों का पालन किया तो चुनाव
शांतिपूर्ण ढंग से होंगे। इस दौरान भारद्वाज ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को निशाने पर लेते हुए कहा, यह बहुत
दुर्भाग्यपूर्ण था कि एलजी ने मेयर चुनाव के
लिए एक प्रिसाइडिंग ऑफिसर को नामित किया, जिसने चुनाव में
बाधा पैदा की। उन्होंने मनोनीत सदस्यों (एल्डरमैन) को संविधान के विरुद्ध मतदान
करने की अनुमति देने का भी प्रयास किया, जिसके लिए
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि यह गलत था।
सौरभ भारद्वाज ने यह भी सुझाव दिया कि डिप्टी मेयर को प्रोटेम
प्रिसाइडिंग ऑफिसर बनाया जा सकता है, जो मेयर का चुनाव करा सके। उन्होंने कहा कि स्थायी समिति के
सदस्यों के चुनाव से संबंधित मामला अदालत में पेंडिंग है। वहीं, आप उम्मीदवार के बारे में उन्होंने कहा, मुझे मेयर पद के लिए पार्टी के प्रत्याशी के बारे में कोई
जानकारी नहीं है और इस पर अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा।
38 दिन की मेयर
रहीं शैली ओबेरॉय
दिल्ली नगर निगम चुनाव में 34 मतों से जीतीं शैली ओबेरॉय 38 दिन ही मेयर पद पर रहीं। दरअसल, एमसीडी की धारा दो (67) के मुताबिक निगम का साल अप्रैल माह की पहली तारीख से शुरू
होता है, जो अगले साल 31 मार्च को समाप्त
होगा।