मोदी कैबिनेट में उत्तराखंड के नैनीताल सांसद अजय भट्ट को जगह मिली है अजय भट्ट बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वकील हैं। अजय भट्ट को बीजेपी का शांत रहने वाले राजनेता माना जाता है। राजनीति में आने से पहले अजय भट्ट वकालत करते थे। अजय भट्ट की पत्नी भी वकील हैं, बता दें उन्हें सांसद का टिकट तब मिला था जब भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। नैनीताल से सांसदी का चुनाव लड़ने पर उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को हराया था।